![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658732461-WhatsApp Image 2022-07-24 at 8.41.22 AM.jpeg)
वाराणसीः नोट के बदले 4 गुना उच्च गुणवत्ता की भारतीय जाली मुद्रा देने का लालच देकर लूट एवं डकैती करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना मास्टरमाइंड दो शातिर अभियुक्तों को उत्तर प्रदेश एटीएस की वाराणसी यूनिट द्वारा महाराष्ट्र के पालघर जिले के राजौरी बीज से किया गया गिरफ्तार.
कराने का लालच देकर लोगों के पैसे 4 गुना करने का झांसा देकर लूट एवं ठगी की घटना कार्य करता है.
इस सूचना को भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक निगरानी से पुष्ट करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया था कि एक सक्रिय गिरोह के कुछ सदस्य, लोगों को उच्च गुणवत्ता की भारतीय जाली मुद्रा उपलब्ध कराने का झांसा देते हैं. वह लालच में आकर जब ग्राहक इनके पास पैसे लेकर आता है. तो ए उनके साथ लूट कर लेते हैं लूटा हुआ व्यक्ति अपने साथ हुई घटना की शिकायत ना कर सके इसके लिए यह लोग अंडरवर्ल्ड की धमकी देकर उगाही व लूट के शिकार लोगों को चुप करा देते थे.
झांसा देने के लिए ये लोग नोट के आकार का कागज लेकर उसे डाई से प्रिंट करके दिखाने का छलाया करते थे. जबकि ग्राहक को असली नोट देते थे इनका,यह गिरोह महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्य में भी फैला है. सूचना के पुष्ट करने के क्रम में ज्ञात हुआ था कि उपरोक्त गैंग द्वारा दिनांक 27.10.2021 को प्रयागराज के व्यवसाई को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में धोखे से बुलाकर उनसे 90 लाख रुपए की लूट की घटना कर लूटे गए धन के बंटवारे के लिए लखनऊ आए हैं.
इस सूचना पर दिनांक 29.10.2021 को एटीएस उत्तर प्रदेश की टीम द्वारा उपरोक्त गैंग के 2 सदस्यों को लखनऊ से गिरफ्तार कर उनके पास से 4477 500, रुपए बरामद किए जाने के उपरांत मु० अ० स'० 85 63/21 अंतर्गत धारा/395/412/419/420/467/468/471/34 भा,द,वि, थाना गोमती नगर लखनऊ में पंजीकृत किया गया था. पूर्व में इस गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
उपरोक्त मुकदमे की विवेचना एवं कार्यवाही के क्रम में अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे थे. फरार वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी के काफी प्रयास एवं अन्य कार्यवाही के उपरांत कुल पांच अभियुक्तों के ऊपर 25000, 25000 का इनाम घोषित किया गया.
रिपोर्टः जगदीश शुक्ला