Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: काशी हिंदू विश्विद्यालय के सभागार में ज्योतिष विभाग की ओर से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में वक्ता ज्योतिष शास्त्र से जुड़े पक्षों पर मंथन हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती एवं भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं अतिथियों के साथ प्रारंभ हुआ.


दो दिवसीय सम्मेलन में विद्वान नक्षत्र, कुंडली के ग्रहों की दशा के आधार पर जन्म, अर्थ, काम और मोक्ष की स्थितियों आदि पर चर्चा की गई.

स्वागत एवं भाषण प्रवर्तन प्रोफेसर गिरजा शंकर शास्त्री ज्योतिष विभागाध्यक्ष ने किया.

कार्यक्रम संयोजक प्रो. विनय कुमार पांडेय ने बताया कि सम्मलेन में भारत के अलावा कई देशों के प्रतिभागी एवं ज्योतिष शास्त्र के विद्वान् भाग लिए।  उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी और समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के द्वारा किया गया। सम्मेलन में नेपाल, भूटान तथा भारत के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं राज्य विश्वविद्यालय के विद्वान भी शामिल हुए.

प्रोफेसर विनय कुमार पांडे पूर्व ज्योतिष विभागाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन किया. वहीं इस सम्मेलन में पूरे विश्व से 50 विद्वान सहित 300 से अधिक प्रतिभागीगण सम्मिलित हुए. 

इस खबर को शेयर करें: