Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का प्रस्ताव पास हो गया है. राजातालाब तहसील के गंजारी गांव में BCCI सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजिव शुक्ला के निरीक्षण के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर खेल मंत्रालय ने मुहर लगा दी है.


बता दें कि राज्य सरकार ने इस वर्ष के आम बजट में बनारस में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए 95 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. बीते दिनों केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजिव शुक्ला ने दो बार वाराणसी का दौरा कर स्थान का चयन किया था और मौखिक रूप से सहमति बन गयी थी. दो दिन पहले ही जिला प्रशासन को खेल मंत्रालय ने सैद्धांतिक सहमति देते हुए पत्र जारी कर दिया है. 

प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो राजातालाब के गंजारी गांव में 32 एकड़ जमीन पर स्टेडियम का निर्माण होगा. स्टेडियम के आस-पास काम्प्लेक्स भी बनाये जाएंगे. जिला प्रशासन ने पिछले दिनों ही हरहुआ-राजातालाब रिंग रोड के किनारे गंजारी गांव में 32 एकड़ भूमि का प्रस्ताव खले मंत्रालय और शासन को भेजा था. 

उत्तर प्रदेश क्रिकेट काउंसिल (यूपीसीए) ने अपना सर्वे का काम पूरा कर लिया है और अब लखनऊ में इस जमीन पर स्टेडियम का नक्शा बनाने का काम चल रहा है. वहीं जमीन पर फाइनल मुहर लगने के बाद जिला प्रशासन ने अब भूमी अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है. डीएम ने भूमी अध्याप्ति अधिकारी को 32 एकड़ जमीन वाले किसानों की गातावार संख्या जुटाने का निर्देश भी दे दिया है. 

इस खबर को शेयर करें: