अयोध्या: भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योग ऋषि परम पूज्य स्वामी रामदेव ने देश के 75 जिलों में अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्यतम रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया है. अयोध्या जिले में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थली होने के कारण श्री राम की पैड़ी पर 21 जून को प्रातः 5:00 बजे से 7:45 बजे तक योग महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम की तैयारियों के लिए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पूज्य साध्वी बहन देव अदिति जी 1 सप्ताह पूर्व से ही तैयारियों को भव्य रूप देने में जुटी हुई है. वहीं पर साथ में पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी दुर्गेश जी योगी जी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य अरुण योगी तैयारियों में रात दिन एक कर दिए हैं.
युष विभाग एवम पतंजलि योगपीठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी राम केवल योगी पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रणविजय योगी, पतंजलि किसान सेवा समिति जिला प्रभारी राम नेग योगी महिला पतंजलि योग समिति की श्रीमती शांति देवी, युवा भारत के जिला प्रभारी प्रशांत योगी,आदित्य नारायण, वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार,वीरेंद्र प्रताप संतोष, कमला मनवानी, राधेश्याम, मनोरमा,रघुनाथ, हरेंद्र बीकापुर आज हर गोविंद कुमार राकेश उग्रसेन मिश्र, सोहावल से गौरी शंकर,बुद्धि राम,मिल्कीपुर से अनंत राम, विजय बहादुर,शशि संजय आदि पदाधिकारी अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.
रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी