![Shaurya News India](backend/newsphotos/1664172888-pradhan_mantri_awas_yojana_sdm_team_for_survey_of_applications_1582178382.jpg)
वाराणसीः नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) के अंतर्गत आवास आवंटन में हो रहे, अनियमितता की जांच कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे. मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए उक्त निर्देश के क्रम में नगर आयुक्त प्रणय सिंह के द्वारा नगर निगम क्षेत्र, रामनगर एवं गंगापुर में निर्मित हो रहे आवासों के आवंटन की जांच कराई जा रही है.
प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि पर योजना का मॉनिटरिंग एवं जिओ टैगिंग का कार्य मे.के.डी.एस. सर्विसेज प्रा 0लि0 के द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यदाई संस्था के कुछ सर्वेयर/साइट इंजीनियर के द्वारा आवास आवंटन के नाम पर नागरिकों से अवैध धन वसूली तथा जाली प्रमाण पत्र बनाकर अवैध रूप से आवास आवंटन हेतु लालच दिया जा रहा था. तथा कई लोगों को साजिश के तहत शिकार बन चुके थे.
पकड़े गए 10 सर्वेयर//साइट इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है, जिनके नाम क्रमशः किशन सिंह, आशीष यादव पुत्र राम शकल, करण सिंह, आशीष यादव पुत्र हीरा यादव, शुभम पटेल, अनिल मौर्य , अभिषेक सेठ, अभिनव पांडे, को कार्यदाई संस्था द्वारा बर्खास्त करते हुए उनकी आई 0डी0 पासवर्ड को जप्त कर लिया गया है. साथ ही एम 0 आई 0 एस 0 स्पेशलिस्ट निशांत को भी हटा दिया गया है. उक्त के अतिरिक्त किशन सिंह पुत्र अशोक सिंह तथा आशीष यादव पुत्र हीरा यादव के द्वारा गंभीर अनियमितता पाए जाने के कारण इनके विरुद्ध लालपुर पांडे पुर थाना में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने हेतु कार्यदाई संस्था द्वारा तहरीर दी गई है.
नगर आयुक्त द्वारा नागरिकों को/लाभार्थियों को यह भी अपील की गई है जिनका आवास स्वीकृत नहीं हुआ है अथवा आवास स्वीकृत होने की प्रक्रिया में है, इस अवस्था में सर्वेयर, इंजीनियर को भी प्रपत्र नदी, तथा उनके द्वारा अवैध रूप से काम करवाने के नाम पर पैसे मागे जाने पर तत्काल परियोजना अधिकारी, डूडा वह नगर निगम कार्यालय एवं जिला अधिकारी कार्यालय अथवा पुलिस को सूचित करें.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला