Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज नगर मे रेलवे स्टेशन मार्ग के निर्माण में की गई गड़बड़ी की जांच व पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर  कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष माबूद खान मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर अनशन कियाlदो घंटे तक चले अनशन के दौरान प्रदेश के राज्यपाल व रेल मंत्री भारत सरकार को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार ज्ञानपुर एवं स्टेशन अधीक्षक को सौपाl


अनशन कर रहे पूर्व जिला अध्यक्ष माबूद खान ने कहा कि रेलवे की ओर से छह माह पूर्व आर सी सी रोड का निर्माण कराया गया है जिसमे बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई हैl सड़क की गिट्टी उखड़ने लगी है और पूरी सड़क गड्ढे में बदलती जा रही हैlरेल मंत्री के साथ विभाग के आला अधिकारियों से इसकी जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई व नये सिरे से सड़क निर्माण की मांग कीlआनापुर रेलवे क्रासिंग को बंद करने से हो रही समस्या से अवगत कराते हुए इसे खोलने की मांग कीl कहा कि गंगा नदी पर पक्का पुल के अभाव मे जनपद का विकास नही हो पा रहा हैl

सरकार चुनाव के समय पुल निर्माण की घोषणा करती है और चुनाव बाद वादा भूल जाती हैंlजनपद में गंगा नदी पर पक्का पुल न होने से लोगों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैंlगंगा नदी पक्का पुल न होने के कारण विकास में बाधक हैlसरकार के मुखिया के द्वारा चुनाव में लाभ लेने के लिए बार- बार पुल निर्माण की झूठी घोषणा कर जनता के साथ छल कर रही हैl

इस मौके पर संतोष सिंह बघेल, शशांक तिवारी, परवेज हाशमी, कैशर खान, नागेश कुमार,आनन्द मौर्य, मसूर अली, गुलाम गौश आदि रहेl

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: