भदोहीः गोपीगंज स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में एवीएस ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के तरफ से महिला सशक्तिकरण को लेकर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गयाl जिसमे कालेज की लड़कियों और अध्यापिकाओं को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया। महिलाओं में माहवारी के समय प्रयोग किये जाने वाले सेनेटरी पैड और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई।
कम्पनी के जोनल मैनेजर आदर्श मिश्र ने महिला सशक्तिकरण को लेकर कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है।कहा कि महिला जब स्वस्थ रहेगी तो पूरा परिवार खुश रहेगा और घर में आर्थिक मजबूती भी रहेगी। कहा कि जिस तरह आज लोग लडकियों को पैदा नही करना चाहते है वह चिंताजनक है। इसलिए हम सभी को सरकार के तरफ से संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को पूरी तरह मानकर चलना है। कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत तमाम योजना संचालित कर रही जिसमें उनके स्वास्थ्य को लेकर भी योजनाएं शामिल है। इसको लेकर सरकारी संगठन के साथ साथ तमाम संस्थाएं भी कार्य कर रही है। जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य के स्तर को सुधार किया जा सके और भारत में महिलाओं की मृत्यु दर को कम करने में सहायक हो।
प्रधानाचार्य ने डा.निरूपमा मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को माहवारी के समय ऐसे पैड प्रयोग करने चाहिए जो स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी हो। कहा कि हो सके तो आर्गेनिक सेनेटरी पैड प्रयोग करें जोअल्ट्रा थीन जेल बेस है जिससे किसी भी तरह का रुई का इस्तेमाल नहीं किया जाता है जैसा कि हम जानते हैं कि सेनेटरी पैड ढेर सारे कॉटन से बनाया जाता है और किसान रुई की खेती करते हैं फसलों को कीटों से दूर रखने के लिए उस पर कीटनाशक का स्प्रे किया जाता है इससे कॉटन भी प्रभावित होता है यह हमारे शरीर में रक्त प्रवाह के माध्यम से प्रवेश कर सकते हैं इसके अलावा फूरान नामक रसायन मौजूद होता है जो शरीर के अंदर प्रवेश कर सकता है यह रसायन महिलाओं में कैंसर, बाँझपन,थायराइड की खराबी और कई अन्य स्वास्थ्य समस्या का कारण बन सकता है। हमें माहवारी के समय बहुत ही सतर्कता के साथ सेनेटरी पैड का चुनाव व प्रयोग करना चाहिए।
संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा,स्वास्थ्य और समृद्धि को लेकर सक्रिय है और इसका लाभ भी महिलाओं को मिल रहा है। इसके बावजूद भी आज बहुत महिलाएं है जो कहने को शिक्षित है लेकिन जागरूक नही है क्योकि बिना जागरूकता से स्थिति को बेहतर नही बनाना जा सकता है। कहा कि बेटियों को पढ़ाई के साथ साथ सही दिशा में जागरूक होने की भी जरूरत है क्योकि आज भी समाज में बहुत गलत धारणा और कुप्रथा तथा अंधविश्वास है जो कही न कही समाज के लिए कलंक है। इसलिए सभी बेटियों को समाज में व्याप्त किसी भी तरह की गलत चीजों का विरोध करना चाहिए और सही कार्य और दिशा में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए।कहा कि आज भी बहुत लडकियां और महिलाएं पुराने ख़यालात के हिसाब से सोच रखती है ,और एक बेटी होने के बावजूद भी बेटी के जन्म पर मुंह टेढा करती है जो सही नही है। सभी बेटियों को चाहिए कि अच्छी शिक्षा प्राप्त करके समाज में अपनी एक अलग छाप छोड़ जिससे लोगों को यह अहसास हो कि सच में बेटियां किसी से कम नही है।
इस मौके पर अनिल तिवारी,अनीता देवी, सुधा विश्वकर्मा,रंजना सिंह, दीपिका,श्रद्धा पाठक, इंदू तिवारी, प्रमिला दूबे,दीपांशी मोदनवाल समेत कालेज की सभी अध्यापिका और छात्राएं मौजूद रही।
रिपोर्ट- जलील अहमद