Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रोहनियाः शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में थाने मे पड़े पुराने मालों के विनष्टीकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी ग्रामीण के कुशल निर्देशन में न्यायालय से आदेश प्राप्त कर तहसीलदार राजातालाब वाराणसी श्याम कुमार, ए.पी.ओ. अनुराग त्रिपाठी ,सर्किल आबकारी प्रभारी विष्णु प्रताप सिंह ,प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र.

थाना रोहनियाव0उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी व एचएम उदय शंकर तिवारी तथा क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति सोनू सिंह,ग्राम प्रधान भदवर महेश सिंह के उपस्थिति में कुल 23 मुकदमें के माल शराब अंग्रेजी व देशी कुल 15,305 लीटर (कीमत लगभग 90,00,000 रुपये) को जेसीबी से तुड़वाकर तथा एक गढ्ढा खोदवाकर उसमे डलवाकर नष्ट की गयी .
 

इस खबर को शेयर करें: