अयोध्याः जगत गुरु परमहंस दास आज अपने बयान से मुकर गए उन्होंने कहा कि गुरुवार को प्रातः 5:00 सपना आया जिसमें देव गुरु ने उनको दर्शन दिए और उनसे कहा कि जो शीला नेपाल से आई हुई है. उससे मूर्ति बनाई जा सकती है क्योंकि शालिग्राम नहीं है वह देव सिला है. उस पर छेनी हथौड़ी चल सकती है.
कोई दिक्कत नहीं अब प्रश्न यह उठता है पहले वही जगतगुरु परमहंस दास ने कुछ दिन पूर्व बयान दिया था कि जो शिला नेपाल से आई है वह शालिग्राम की शिला है. अब वही जगत गुरु परमहंस दास सपना को लेकर कहते हैं कि वह शालिग्राम नहीं है वह देव सिला है इसलिए मूर्ति बनाई जा सकती है यह कहां तक सत्य है कहां तक असत्य यह एक अपने आप में यक्ष प्रश्न हैं.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी