चंदौली। शहाबगंज भीतरी बाजार त्रिमुहानी के पास एक ठेकेदार ने जेसीबी से नाली खुदाई के दौरान मोटी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे कस्बा वाशियो सहित दर्जनों गांवों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
शहाबगंज ब्लॉक के दर्जन भर सें अधिक गांवों में चार दिन से पानी की आपूर्ति ठप है जिससे ग्रामीणो को काफी परेशानिया हो रही है शहाबगंज बस स्टैंड के पास स्थित जलनिगम से शहाबगंज बाजार कस्बा सहित आस पास के गांव में पेयजल आपूर्ति होती है लेकिन, सोमवार की शाम बाजार त्रिमुहानी के आगे जेसीबी से नाली खुदाई के दौरान मुख्य पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। कस्बा निवासी झब्ब्बू उर्फ नरेश, दुखंती, राजकुमार सोनकर ने बताया की चार दिनों से पानी नही आ रहा है जब हम लोगो द्वारा जलनीगम ऑपरेटर राकेश गुप्ता द्वारा कारण पुछा गया तो उन्होने बताया बाजार में नाली निर्माण कार्य से पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है काफी पुराना होने के कारण चाभी सब नीचे दब गया जिससे एक तरफ भी फाल्ट आने पर सभी सप्लाई बंद करनी पड़ती है।
वहीं,अमरसीपुर एकौना सेमरा सहित अन्य गावों में पानी नहीं पहुंचा। हालांकि, जल संस्थान के अधिकारियों की इसकी जानकारी होने पर सुधारने का काम शुरू कर दिया गया। अधिकारियो द्वारा बात चीत में कहा गया की जेसीबी से खुदाई में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। इससे पेयजल की बर्बादी के साथ हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। सोमवार की शाम तक अधिकांश लाइन को ठीक कर लिया गया है। शुक्रवार से पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा। एक्सियन नही छुट्टी पे है जैसे ही आते है बात कर के उचित कदम उठाया जायेगा जिससे जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें। वही पानी टंकी की साफ सफाई भी कराने की बात कही गई,सहायक अभियंता वीरेंद्र सिंह जल संस्थान।