Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः शहाबगंज क्षेत्र के ठेकहा गांव में डॉक्टर शफीक अहमद ग्राम प्रधान सजाउद्दीन शाहनवाज अहमद,पप्पू ईमरान अहमद  व ग्रामीणों के माध्यम से गांव में स्थित हजरत मंगली शाह बाबा के यहां सोमवार की रात जलसा का आयोजन किया गया।और जलसा शान्ति पूर्ण संपन्न हुवा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैफ रजा नूरी सैयद उपस्थित थे।जलसा ए कार्यक्रम का सदारत कारी महताब इलाहाबादी कर रहे थे नेकाबत मंजूर हुसैन चिश्ती कर रहे थे। कारी तौफीक रजा इस्माइली व मजूर हुसैन चिश्ती ने नातीया कलाम पेश कर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया  कार्यक्रम रात्री 10 बजे से 3 बजे तक चला।

कार्यक्रम में सैफ रजा नूरी ने लोगों को नसीहत देते हुए कहा लोग लाखो रुपए खर्च कर के हज करने जाते है लेकीन हज कबूल हुईं की नही हुई यह नही मालूम लेकिन जिसने अपने मां बाप के  चेहरे को हस्ते हुवे देखा  उसको हज करने इतना सवाब मिल गया। अर्थात हज्ज़े मकबूल का सबाब मिल गया। कुफ्र और इस्लाम के दरमियान अगर कोई चीज फर्क पैदा करती हैं तो वो नमाज है लिहाजा हर मोमिन बंदे को सारे जरूरियात कामों को छोड़कर नमाज पढ़ने चाहिए अल्लाह जिस बंदे से नाराज होता है उससे सजदे की तौफीक छीन जाती है और जिससे खुश होता है उसे सजदे की तौफीक अता होती है।

नमाज इस तरह से पढ़ना चाहीए की तुम अल्लाह को देख रहे हो या अल्लाह तुम्हें देख रहा है ठीक उसी तरह दरूद शरीफ भी  पढ़ते समय यह सोचना चाहिए की हम  प्यारे मुस्तफा सल्लल्लाह अलैहे वसल्लम को देख रहे है या हमे हमे नबी सरकारे दो आलम  देख रहे हैं।इस तरह से कार्यक्रम को  मन को सुकून मिलती है। आयोजन से दूर दराज में रहने वाले रिश्तेदार भी सम्मिलित होते है।

 इसलिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए  इस्लाम धर्म शांति व भाईचारे का संदेश देता है। इन दोनों बातों को अपने ऊपर कड़ाई से लागू करेंगे तो हम भी खुश रहेंगे और दूसरों को भी खुश रखेंगे। इस्लाम समस्त मानव जाति की भलाई की बात करती है। इसलिए हम सबको पूरी मानवता को विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

इस मौके पर कारी अली अकबर साहब मौलाना क्याम साहब हाफिज नुरैन साहब इस्ताक अहमद,कदिर अहमद, सोमारू खान सोहराब खान, मेराज खान, इश्तिहार अहमद, मुकामुद्दीन उर्फ बल्लम, शेराज़ अहमद, गुलफाम अहमद, हासिबु शकील, कफील शमशाद,फारूक, हसिंबुद्दिन् मो आरिफ रिजवी इरसाद अहमद आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

इस खबर को शेयर करें: