Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः मुगलसराय अंतर्गत गोपालपुर स्थित शायर फैजुद्दीन के आवास पर आयोजित जलसा का आयोजन हुआ.हर साल की भांति इस साल भी काफी धूमधाम से मनाया गया इस जलसे में एक से बढ़कर एक शायर ने बयान किया निगल आया चाँद चाँदनी के किए ये जुस्तुजू है मेरी जिन्दगी के लिए कलामे फनकार फैजुद्दीन , लाखू अहमद,  शेराजिद्दीन शायर फैजुद्दीन व अन्य उलेमाओं ने एक से बढ़कर एक नात कलाम पेश किया.वहीं जलसा में स्थानीय गांव से लेकर दूर दूर तक के लोग आकर नात व शायरी का लुफ़्त लिए इस अवसर पर हाफिज दुआय ईशान मिल्की,निज़ामुद्दीन, बाबुल गनी, मेराज अहमद, मोहम्मद साबिर, इकबाल अहमद, गुलाम मोहम्मद, आस मोहम्मद एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- ईशान मिल्की

इस खबर को शेयर करें: