बिहारः आरा जिला बिहार में स्थित सोन नदी पर बना कोइलवर पुल पर प्रशासन के लापरवाही से आये दिन जाम लगता है. बुधवार की रात करीब 10 बजे से 1 बजे दिन तक जाम लगा रहा. यह जाम करीव 35-40 किलो मीटर लम्बी है.
आपको बता दें कि इतनी लम्बी जाम लग जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन शुद्ध लेने तक नहीं आया. वहीं जाम फसे लोगों का कहना है कि इसकी वजह ओवरलोडिंग और पैसा वसूली है.