Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जमुनहिया से नेवढ़िया सम्पर्क मार्ग के निर्माण की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर सम्बन्धित ठेकेदार पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराने एवं सम्बन्धित अवर अभियन्ता से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी. 

सड़क के गुणवत्ता में अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा 03 सदस्यीय समिति का गठन कर जाँच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था. राम अवध अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रखण्ड की अध्यक्षता में गठित समिति मनोज कुमार सहायक अभियन्ता जिला पंचायत एवं मनोज कुमार अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2 के द्वारा तकनीकी जाँच के उपरान्त प्रस्तुत जाँच आख्या में प्रथम दृष्टया सड़क गुणवत्ता खराब पायी गयी.

 संयुक्त टीम द्वारा बताया कार्य स्थल पर आंगणन के प्रावधान के अनुसार जमुनहिया बाजार आबादी भाग 500 मीटर में व कुशहा आबादी भाग में 300 मीटर लम्बाई में सी0सी0 कार्य प्रस्तावित कार्य के सापेक्ष पूर्ण हैं तथा शेष भाग में पी0सी0 का कार्य कराया जा रहा है. नाली का कार्य बिल्कुल नहीं कराया गया हैं. कराये गये सी0सी0 कार्य 0.450 से 0.500 अर्थात 50 मीटर की लम्बाई में सी0सी0 कार्य का ऊपरी सतह की सलरी (सीमेंट व कोर्स सैण्ड मोर्टार) हट गयी जिससे गिट्टी का लेबल टाप दिखायी दे रहा हैं जाचोंपरान्त समिति के द्वारा सड़क निर्माण की गुणवत्ता में अनियमितता पाया जाना दर्शाया गया. 

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: