![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656666526-WhatsApp Image 2022-07-01 at 7.05.30 AM.jpeg)
वाराणसीः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के द्वारा नगर पालिका परिषद रामनगर के पूर्व सभासद व विश्व प्रसिद्ध रामनगर वाराणसी में होने वाले रामलीला में जामवंत का पात्र निभाने वाले रमेश पांडे उर्फ जामवंत गुरुजी के प्रति शोक संदेश पत्र भेजा गया. इस पत्र को नगर पालिका परिषद रामनगर की चेयरमैन रेखा शर्मा व कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा की ओर से उनके पत्नी के हाथों में सौंपा गया.
इस दौरान प्रमुख रुप से पूर्व नगर अध्यक्ष नूरुल शेख, पूर्व महामंत्री रवि कांत मिश्रा उर्फ बीनू सिंह, नारायण मास्टर साहब, आकिल मिर्जा उर्फ लड्डू, रवि शंकर चौबे, पूर्व सभासद लाल जी कनौजिया, यासीन राईन, पप्पू खान, गोपाल साहू, कृष्ण मुरारी लाल आदि लोग उपस्थित रहे.