Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः "चलो चन्दौली"(प्रशासन आपके द्वार, जन सम्पर्क/जन चौपाल अभियान) शहाबगंज स्थानीय विकास खण्ड परिसर में आज आयोजित हुआ. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जन मानस को योजनाओं की जानकारी दी गई व पेंशन, स्मार्टफोन,आयुष्मान गोल्डन कार्ड,आवास सहित अन्य लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश खरवार, व सीडीओ अजितेंद्र नारायण द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. 
इसके साथ ही विकासखंड परिसर में बने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

वहीं, चकिया विधायक कैलाश खरवार,ने कहा कि शासन की योजनाओं को ब्लॉक स्तर के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर भी जन चौपाल लगाकर सुनने एवं लाभ पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. जो की अति सराहनीय है और जनपद के अधिकारी इसके लिए बधाई के पात्र हैं. सभी लोगों को जागरुक होकर अधिक से अधिक इस योजना के बारे में जानकारी के साथ ही लाभ उठाना चाहिए. गरीब और असहाय लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा.

रिपोर्ट-  मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: