![Shaurya News India](backend/newsphotos/1674559381-WhatsApp Image 2023-01-24 at 4.31.38 PM.jpeg)
चकिया/चंदौली। शहाबगंज इंटर कॉलेज के पास जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम शर्मा आयोजक बब्लू शर्मा व संचालन नि वर्तमान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव महमूद आलम ने किया। सबसे पहले उपस्थित सभी लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।
मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित राष्ट्रीय सेन समाज के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर जनता के नायक थे। इसीलिए उन्हें जननायक कहा जाता है। वे स्वतंत्रता सेनानी के अलावे शोषित, पीड़ित, वंचित और सादगी के प्रतिमूर्ति एवं गरीबों के मसीहा थे।इनकी सारी संपत्ति दान में चली गई।
आगे राम जी का मिसाल देते हुवे कहा जब श्री राम जी अयोध्या में थे तो सिर्फ़ उनको राजकुमार के नाम से जाना जाता था जब चौदह वर्ष का बनवास हुवा और बनवास से उनकी वापसी हुई तब राजगद्दी मिला तो उनको आज पुरोषोत्तम श्री राम के नाम से पूरे देश में विख्यात है तो मित्रो बीना त्याग का आप का चार चांद लगने वाला और न ही विकाश होने वाला है। मौके पर राधेश्याम शर्मा, अरुण जयसवाल, मुरली रस्तोगी, राजकुमार मोदनवाल,अनिल मिश्रा, ऋषि शर्मा जितेंद्र शर्मा, हौसिला शर्मा ब्रह्मदेव शर्मा, निरंजन शर्मा,राधेश्याम शर्मा, होरी लाल शर्मा,सुभाष शर्मा, राम नरेश उर्फ झब्बू सोनकर, तारकेश्वर शर्मा, कुंदन चौहान आदि लोग उपस्थित रहें।