वाराणसीः पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना जन्सा पुलिस द्वारा पुरन्दरपुर ईट के भट्ठे के पास से अभियुक्त जवाहीर लाल पुत्र स्व0 रुपम निवासी कतवारीपुर थाना जंसा वाराणसी उम्र करीब 52 वर्ष को कुल 20 शीशी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जन्सा पुलिस द्वारा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार, उ.नि. मंदीप कुमार मिश्रा, का. संदीप प्रसाद थाना जन्सा, जनपद वाराणसी ग्रामीण थे.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला