Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: पुलिस उपायुक्त गोमती जून के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जॉन वह सहायक पुलिस आयोग के राजा तालाब के आदेशानुसार मे,उप निरीक्षक इंदु कांत पांडेय मैं हमराही कांस्टेबल संजय कुमार का0 अमित ब्यास थाना हाजा प्रस्थान कर थाना क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति के दौरान मुखबिर खास सूचना पर हरसोस बॉर्डर के पास घर घर घर दोनों को पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने हुए भागने का कारण पूछा गया तो मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम बाबू दिन अंसारी पुत्र मेहनीअंसारी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सजोई थाना जनसा वाराणसी वह पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम, लाल बहादुर पटेल पुत्र हंसराज पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम सजोई थाना जनसा वाराणसी बताया दोनों ने एक साथ बताया कि साहब हम लोगों के पास चोरी की मोटरसाइकिल है इसलिए आप लोगों को देखकर भाग रहे थे। कि आप लोगों ने पकड़ लिया पकड़े गए.

अभियुक्त गणों से कड़ाई से पूछताछ करने के पर बता रहे हैं कि यह मोटरसाइकिल हम दोनों ने चोरी किए थे हम दोनों ग्राहक की तलाश में जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया इस मोटरसाइकिल के अलावा तीन और मोटरसाइकिल मेरे घर के बाहर मड़ई के कार्नल पर रखी गई है आप चले तो हम लोग बरामद करा सकते हैं तब उप निरीक्षक मैं हमराह कर्मचारी गण वह बरामद मोटरसाइकिल तथा पकड़े गए व्यक्तियों के साथ लेकर अभियुक्त बाबू दिन अंसारी के घर ग्राम संजोई गए चाहा उसके घर से तीन मोटरसाइकिल खड़ी मिली.

उक्त बरामद मो0 साइकिल के संबंध में पूछने पर बताया कि हम दोनों ने अलग-अलग जगह से इनको चोरी करके छिपाकर खड़ी किए थे।


पकड़े गए व्यक्तियों को उनके अपराध धारा 411,414 आईपीसी से अवगत करा कर समय 19:00 बजे हिरासत पुलिस ने लिया गया दौरान गिरफ्तारी बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानव अधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन किया गया।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: