![Shaurya News India](backend/newsphotos/1647973265-IMG-20220322-WA0015.jpg)
जौनपुर: सोमवार को जिले के केराकत कोतवाली के थानागद्दी इलाके में स्थित सोहनी गांव में एक अधजला शव मिला है. घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
वहीं, कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने शव की शिनाख्त का प्रयास करवाया पर उन्हें सफलता नहीं मिली. मृतक का सिर बुरी तरह कूंचा गया था जिससे पहचान करना मुश्किल था. पुलिस ने इस सम्बन्ध में पेपर में पहचान के लिए इश्तिहार दिया था, जिसे देखकर पांडेयपुर निवासी व्यापारी बृजेश सिंह पटेल के परिजन जौनपुर पहुंचे तो उन्होंने शव की शिनाख्त बृजेश के रूप में की, जिसके बाद व्यापारियों में आक्रोश है.
व्यपारियों का कहना है कि जब तक हत्यारों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक शव का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा.
परिजन जौनपुर पोस्टमार्टम हॉउस से पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर रवाना हो गए हैं. इधर, बृजेश उर्फ़ बबलू के मकान के पास व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यपारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. फिलहाल, सड़क जाम हो गयी है और मौके पर एसीपी सारनाथ मय फ़ोर्स मौजूद हैं.
मृतक के जीजा मदन लाल पटेल ने बताया कि मृतक बृजेश सिंह पटेल क्षेत्र के ही एक राधा मोहन लॉन में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. 20 मार्च को एक छेकईया का कार्यक्रम था. उसे निपटाकर वो अपने चार पहिया वाहन से निकले थे, लेकिन वापस नहीं आये जिसके बाद उनकी तलाश की गयी लेकिन उनकी कोई खबर नहीं मिली. आज अख़बार में देखा गया कि एक लाश मिली है तो परिजन जौनपुर गए तो शव बृजेश का निकला.
बता दें कि बृजेश के तीन भाई और तीन बहन हैं सभी की शादी हो चुकी है। बृजेश के भी एक लड़का और एक लड़की है। फिलहाल मौके पर एसपी सारनाथ व्यापारियों को समझाने में लगे हुए हैं। व्यापारियों की मांग है कि पुलिस कमिश्नर मौके पर आएं और घटना के खुलासे के लिए लिखित दे.
वहीं, सोमवार की सुबह गांव की पौनी गांव के पूर्व प्रधान लल्लू यादव अपने साथियों के साथ टहलने निकले थे. आनापुर मोड़ के पास सोहनी पौनी मार्ग पर खून से सना रुद्राक्ष देख हतप्रभ रह गए. लोगों ने आगे बढ़कर देखा तो गेहूं के खेत में लगभग 40 वर्ष के उम्र की एक शव पड़ा हुआ था, जिसका चेहरा ईंट से कुंचा गया था। जींस का पैंट निकाल कर उसके पेट पर रखकर जलाने की भी कोशिश की गई थी.