भदोहीः जिले की क्राइम ब्रांच व गोपीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की हैl रेकी कर महिलाओं से गहनो की सफाई करने के बहाने उनका जेवर लेकर गायब होने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए उनके कब्जे से चोरी के जेवरात व चोरी की घटना में शामिल बाइक जिसकी कीमत लगभग 05 लाख रुपये बताया गया बरामद कियाl
गिरोह के लोग वाराणसी में किराए का कमरा लेकर अगल-बगल के जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में घर पर अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर उनके गहने लेकर भाग जाते थेl
गोपीगंज व सुरियावा थाना क्षेत्र क्षेत्र मे हुई घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के साथ गोपीगंज की पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही थीl संयुक्त पुलिस टीम एक जून को कौलापुर मे चेकिंग के दौरान जेवरात चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से किराए के कमरे से चार मंगलसूत्र,दो जंजीर-बाली-झाली झुमका व चोरी की घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद किया है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए धारा भादवि की बढ़ोतरी सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारशुदा शातिर चोर बिहार राज्य से आकर वाराणसी में किराए पर कमरा लेकर आसपास के जनपदों में गहनों की चोरी करने में सक्रिय थे। ग्रामीण क्षेत्रों में घर पर मौजूद अकेली महिलाओं को निशाना बनाते थे। गहनों की साफ-सफाई करने के बहाने धोखे से जेवरात लेकर भाग जाते थे।गिरफ्तार अंतर्राज्यीय चोर संतोष शाह,कृष्णा शाह व बेचन शाह बेगूसराय बिहार के निवासी हैl
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 मो0 शाबान, उ0नि0 राजेंद्र प्रसाद ओझा, उ0नि0 नागेंद्र नाथ चौबे, हे0का0 वीरेन्द्र कुमार, हे0का0 धीरेन्द्र कुमार, हे0का0 अनिरुद्ध वैशवार, कां0 हरिकेश यादव, म0कां0 ललिता यादव व म0कां0 प्रीति यादव थाना गोपीगंज
उ0नि0 प्रदीप कुमार, प्रभारी स्वाट /सर्विलांस टीम, हे0का0 इमरान खान, हे0का0 तुफैल अहमद, हे0का0 नरेन्द्र सिंह, हे0का0 अजय यादव, हे0का0 राजेश यादव, हे0का0 नागेंद्र यादव, का0 मन्नू सिंह, कां0 दीपक यादव, का.सुनील पाल व कां0 सुनिल कन्नौजिया स्वाट टीम भदोही शामिल रहेl
रिपोर्ट- जलील अहमद