![Shaurya News India](backend/newsphotos/1661416201-WhatsApp Image 2022-08-25 at 1.33.42 AM.jpeg)
वाराणसीः गुरुवार को वाराणसी पहुंचे झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू (ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन). यहां उन्होंने सपरिवार श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में महादेव का दर्शन-पूजन की.
वहीं, उन्होंने झारखंड में बुधवार को पड़े ईडी और सीबीआई के छापे पर कहा कि प्रदेश में थोड़ा अस्थिरता बनी हुई है. कहा जाए तो हेमंत सोरेन सरकार झारखण्ड और झारखंडियों की भावना पर खरी नहीं उतर पायी है. काशी आगमन पर सुदेश महतो ने कहा कि धर्म, आध्यात्म और मोक्ष की नगरी है काशी, यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की है.
साथ ही कहा कि विश्वनाथ धाम बनने के बाद पहली बार आया हूं अब यहां श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाएं हैं. सबसे बड़ी बात यह कि यहां जयदादेर तक लाइन नहीं लगानी पड़ रही है , दर्शन सुलभ हो गए हैं. पोलिटिकल और सरकार के लोग लगातार कुछ न कुछ विषयों के साथ घिरे हुए हैं.
उनके बारे में कई तरह के प्रश्नचिह्न खड़े हैं. ये चीजें चलेंगी लेकिन हम लोगों ने महादेव से इन चीजों को खत्म करने की प्रार्थना की है. केंद्र और राज्य सरकार एजेंसियों का सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि लेकिन इन सब चीजों से पब्लिक हैरान और परेशान है.