![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657789573-WhatsApp Image 2022-07-14 at 2.08.39 AM.jpeg)
अयोध्याः जिनेन्द्र नारायण त्यागी ने कारसेवकपुरम में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया, इसके साथ ही उन्होंने राजू दास से भी मुलाकात की.
इस दौरान राजूदास ने जिनेन्द्र नारायण त्यागी को भगवा वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान जिनेन्द्र नारायण त्यागी ने कहा कि आज में अयोध्या के सरयू घाट पर स्नान कर आधुनिक वस्त्रों का त्याग करूंगा, उन्होंने कहा कि भगवा वस्त्र धारण करूंगा.
इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में सन्यास लेने की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि चंपत राय जी से मुलाकात कर उनको बहुत अच्छा लगा है, इसके साथ महंत राजू दास से जो सम्मान मिला वह भी मेरे लिये सौभाग्य की बात है
रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी