![Shaurya News India](backend/newsphotos/1660382928-download.jpg)
नई दिल्लीः हम में से हर किसी ने जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर का नाम जरुर सुना होगा कुछ सालों तक यह माताओं का विश्वसनीय प्रोडक्ट था. माता अपने बच्चों के लिए यह प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है. भारत में ये प्रोडक्ट्स काफी पॉपलर हुआ है. लेकिन अगले साल से अब आपको बाजार में इस कंपनी का टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर नहीं मिलेगा.
क्योंकि जॉनसन एंड जॉनसन ने साल 2023 में दुनिया भर में अपने इस पाउडर की बिक्री को रोकने का फैसला लिया है. कंपनी ने कहा कि वह दुनियाभर में टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर की बजाए कॉर्नस्टार्च बेस्ड बेबी पाउडर बेचेगी. दो साल से भी अधिक समय पहले कंपनी ने यूएस में इस पाउडर की बिक्री को रोक दिया था.
यूएस में हजारों ग्राहकों द्वारा मुकदमें दायर करने के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया था. कंपनी अमेरिका और कनाडा में साल 2020 में ही टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर की बिक्री बंद कर चुकी है. बता दें कि कंपनी के खिलाफ करीब 38,000 से अधिक मामले चल रहे हैं. कई महिलाओं ने दावा किया कि बेबी पाउडर को यूज करने के बाद उन्हें ओवेरियन कैंसर हो गया.
अमेरिकन रेग्युलेटर्स ने भी दावा किया था कि उन्हें कंपनी के बेबी पाउडर में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिले हैं. लेकिन कंपनी ने इन आरोपो का खंडन किया था. कंपनी ने कहा था कि उसने उत्तरी अमेरिका में बिक्री में गिरावट के चलते उस प्रोडक्ट को हटाया था.