अयोध्याः आम आदमी पार्टी अयोध्या स्थित रीडगंज कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में नए साथियों आम आदमी पार्टी में सदस्यता दिलाया और कई साथियों को नई जिम्मेदारी दी गई और जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया इसी मौके पर पूर्व जिला पंचायत चुनाव लड़ चुके रवि यादव अपने साथियों के साथ आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. वही आम आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने बताया आने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अयोध्या में सदस्यता अभियान चला रही है.
इसमें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है, जनता उत्सुक है एक ईमानदार पार्टी से जुड़ने के लिए और जनता खुद भी कहती है. कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में 200 यूनिट बिजली मुफ्त महिलाओं को बसों में किराया मुक्त शहीदों को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि फरिश्ते योजना आदि बहुत सी योजनाएं दिल्ली सरकार चला रही है. इस मौके पर हर्षवर्धन कोरी, मोहम्मद नदीम, आसिफ सिद्दीकी, मोहम्मद नफीस, ओबेदुल्ला, सुनील मौर्या, जुल्फिकार आलम, इसराइल घोसी, मोहित महाराज, गायत्री मिश्रा,आदि सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे.