वाराणसीः क्राइम ब्रान्च कमिश्ररेट वाराणसी व थाना सारनाथ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वाराणसी कमिश्नरेट में घटित विभिन्न चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण: 02 नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 08 अदद मोटर साइकिलें बरामद पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु गठित क्राइम ब्रान्च कमिश्ररेट वाराणसी व सारनाथ पुलिस टीम द्वारा सर्विलास सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सहायता से अभियुक्तगण को पकड़ा गया.
जिसमें १ सुजीत पटेल पुत्र रामचन्द्र पटेल निवासी पधेरा पाना लोहता 2. मुस्लिम हासिमी पुत्र मोहम्मद जलालुद्दीन निवासी मसाही पोस्ट देवहनिया थाना रामगढ़ जिला कैमूर बिहार हालपता बेलवरिया थाना शिवपुर वाराणसी को सिंहपुर अण्डर बाई पास थाना सारनाथ वाराणसी से चोरी की बाइक के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया. अभियुक्तगण की निशानदेही पर अन्य 07 मोटर साइकिल सराय मोहना नदी के किनार बने मंदिर के बगल की झाड़ी से बरामद किया गया. अभियुक्तगण के पास से कुल 08 चारी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया. उक्त के सम्बन्ध में थाना सारनाथ
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. सुनील पटेल पुत्र रामचन्द्र पटेल निवासी मधेरा थाना जोडता कमिश्ररेट वाराणसी उम्र 25 वर्ष त 2. मुस्लिम हासिमी पुत्र मोहम्मद जलालुद्दीन निवासी बसादी पोस्ट देवहनिया थाना रामगढ़ जिला कमर बिहार हालपता बेलवरिया थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष.
रिपोर्ट- अनंत कुमार