Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसीः पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में थाना मण्डुवाडीह व सारनाथ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता से विभिन्न अभियोग अन्तर्गत  भादवि थाना मण्डुवाडीह व थाना सारनाथ कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तगण 1-छोटू बिन्द उर्फ साहिल उर्फ बाबा पुत्र स्व0 विन्ध्याचल बिन्द नि० ग्राम मिश्रौलिया रौजा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, 2-मनीष गुप्ता पुत्र सदानंद गुप्ता नि0-सुजावलपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को भुल्लनपुर पंचायत भवन के सामने से दिनांक-09 नवम्बर को रात्रि 11 बजे गिरफ्तार किया गया.

 अभियुक्तगणों के कब्जे से 01 अदद कार, 01 अदद स्कूटी, विभिन्न ज़ेवरात व 54,675 रु0 नगद बरामद किया गया. उक्त के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण मंडुआडीह पुलिस ने बताया है कि छोटू बिन्द उम्र 27 वर्ष ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 04.10.2022 की रात्रि में कृष्णा नगर, मनीष गुप्ता उम्र 30 वर्ष. कालोनी लेदूपुर की घटना में प्राप्त जेवरात व सामान को बेंचकर प्राप्त पैसों का हम लोग आपस में बंटवारा कर लिए थे, जिसमें से हम लोगों के पास कुल पांच-पांच सौ रूपया रूपया बचा है. ऐसी ही अभियुक्तों द्वारा कई चोरी की घटनाओं अजाम दिया गया है. जिसमें समान की बिक्री के बाद ये पैसे का बटवारा कर लेते थे.


अभियुक्तों का कहना है कि उक्त सारी घटनाएं हम सभी लोगों ने स्कूटी से दिन में रेकी करने के बाद रात्रि में कार से आकर अंजाम देने के पश्चात सुबह तक जनपद गाजीपुर चले जाते थे. हमारा साथी राजेन्द्र ही हमारी टीम का मुखिया है वह अपने हिसाब से जेवरात जौनपुर में किसी सोनार को बिक्री करता है. आज हम सभी लोग चोरी की घटना से प्राप्त शेष बचे जेवरात को बेचने के लिए शहर आये थे, लेकिन हम दोनो लोग पकड़े गए और हमारे अन्य 04 साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: