भदोहीः नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान गोपीगंज पुलिस,स्वाट व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की हैl गोपपुर मे संयुक्त टीम की ओर से की जा रही चेकिंग के दौरान अवैध शराब तस्करी में लिप्त गिरोह के सरगना सहित दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये तस्करो के कब्जे से वाहन सहित लगभग 10 लाख रुपये का शराब बरामद किया गया।
जनपद के रास्ते अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।गुरुवार की रात्रि गोपीगंज,स्वाट व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम चेकिंग के दौरान तस्करी में लिप्त दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल रही।गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों के कब्जे से चार पहिया वाहन मारुति सुजुकी मेंअवैध अंग्रेजी शराब रॉयल ग्रीन व्हिस्की राजस्थान निर्मित व दो अदद फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया गया है।चार पहिया वाहन सहित बरामदशुदा अवैध शराब की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। शराब तस्करों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है.
शराब को राजस्थान से बिहार ले जाकर महंगे दामों पर खपाने की योजना थी।राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस की चेकिंग के डर से तस्कर जनपद के अंदर के रास्तों से होकर बिहार पहुंचना चाहते थे।शराब तस्कर वाहन पर अलग-अलग प्रांतों के फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देते थे।
गिरोह सरगना के विरुद्ध राजस्थान में डकैती,लूट,हत्या के प्रयास,जालसाजी,आयुध व आबकारी अधिनियम सहित गंभीर अपराधों के लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। गिरोह के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार तस्कर महिपाल गुर्जर एमपी निवासी कटारियों का बास हरसौर अलवर राजस्थान,
राहुल जांगिड़ नारेडा सारूड कोटपुतली जयपुर पश्चिम, राजस्थान के निवासी हैl
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज, सदानन्द सिंह, उ.नि. मनोज कुमार राय (चौकी प्रभारी गोपीगंज), उ.नि.मो. शाबान, रमेश प्रताप सिंह, सरफराज अहमद, हे.कां.हरिकेश यादव, जितेंद्र यादव, कां.शेराफुल हसन व कां.योगेश यादव व स्वाट प्रभारी प्रदीप कुमार ,सर्विलांस टीम, हेड कांस्टेबल इमरान खान,तुफैल अहमद, नरेन्द्र सिंह, अजय यादव,राजेश यादव, नागेंद्र यादव,कांस्टेबल मन्नू सिंह,दीपक यादव,सुनील पाल व सुनील कन्नौजिया स्वाट टीम, भदोही,आबकारी निरीक्षक, संजय कुमार श्रीवास्तव, हे.कां.अरविंद कुमार सिंह, उदय चंद्र सिंह,कां.प्रेमचंद शुक्ला व कअरशद जमाल आबकारी विभाग शामिल रहेl
रिपोर्ट- जलीली अहमद