भदोहीः गोपीगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है,रात्रि में रेकी कर भेड़ों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह में शामिल सरगना सहित पांच अंतर्रजनपदीय भेड़ चोर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह के सदस्य रात्रि के समय खुले में सड़क किनारे रखे जानवरों को निशाना बनाते हुए गोपीगंज,औराई व ज्ञानपुर में भेड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. गोपीगंज के गांधी,औराई के कोठरा व ज्ञानपुर के कंसापुर से अज्ञात चोरों द्वारा भेड़ पालक की भेड़ों को चोरी कर लिया गया. जिसके सम्बन्ध में पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित किया गया.
पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने पुलिस लाइन घटना का खुलासा करते हुए यह जानकारी दी, बताया कि एक ही माह में घटित भेड़ चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं के शीघ्र अनावरण व चोरी घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में गोपीगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को इलेक्ट्रॉनिक/धरातलीय साक्ष्य संकलित कर मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान कठौता मोड़ के पास से दस दिसंबर की रात्रि में भेड़ चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 05 शातिर चोर खुर्शीद अंसारी जवां थाना जवां जिला रीवा मध्य प्रदेश,मोहम्मद सोहराब गौसनगर,निगम अली (काऊ) कंधरा बरगढ़ चित्रकूट हाल पता गड़रगवा जनेह रीवा मध्य प्रदेश,समीम कुरेशी सोनू घूरमी बारा प्रयागराज,जिन्नत खॉ हरदीकलां बरगढ़ चित्रकूट को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की.
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पंजीकृत विभिन्न अभियोगों से सम्बंधित कुल-97 राशि भेड़/भेड़ी व एक अदद तमंचा व दो अदद कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त टीयूवी वाहन बरामद किया गया. उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए बढ़ोतरी की गई. नाजायज तमंचा बरामदगी के संबंध में आरोपी निगम अली उपरोक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया.
गिरफ्तार गिरोह के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है. उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी से जनपद में एक ही माह में घटित भेड़ चोरी की तीन घटनाओं के सम्बंधित पीड़ितों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद दिया.
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वे लोग अपने भौतिक, आर्थिक लाभ के उद्देश्य भेड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. चोरी की गई भेड़ों को बेचकर हम लोग आपस में पैसा बांट लेते हैं. विगत माह में हम लोग जनपद के विभिन्न तीन स्थानों ग्राम गांधी, कोठरा व कंसापुर से भेड़ चोरी की घटना किए थे. चोरी करने से पहले हम लोग रात्रि में भेड़ पालकों द्वारा जिस स्थानों पर अपने भेड़ों को रखा जाता है रेकी करके उस स्थान को चिन्हित कर लेते हैं. रात्रि में भेड़ों को वाहन में लाद कर यहां से जनपद चित्रकूट ले जाकर रखते हैं जहां से फिर हम लोग उसे बेच देते हैं.
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज सदानंद सिंह मय हमराह स्वाट प्रभारी प्रदीप कुमार मय हमराह शामिल रहे. टीम को मिलेगा 25 हजार रुपये का ईनाम. उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है.
रिपोर्ट- जलील अहमद