आगराः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशन में इनामियां अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जैत मय पुलिस टीम व रिबाडीड टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना जेत पर पंजीकृत अभियोग में वाँछित 125,000/- रूपये जिसमे जनपद मथुरा से 100,000/- रुपये व राजस्थान से 25,000/-रुपये का इनाम अपराधी व अन्तर्राज्यीय गैंग का शातिर लूटेरा अभियुक्त रोहतास गुर्जर पुत्र भगवान सिंह निवासी परखम गुर्जर थाना जैत जनपद मथुरा को 21 मई 2023 को राल रोड पेलखु मोड नगला नेता पर से चेकिंग के समय पुलिस मुठभेड के दौरान घायल हो जाने की अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल .32 बोर व 07 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 04 अदद खोखा कारतूस तथा एक चोरी की मो0सा0 पल्सर बरामद । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । गिरफ्तार/घायल अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
थाना जैत क्षेत्रान्तर्गत जनपद के एक लाख रूपये के शातिर इनामिया अपराधी रोहतास पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल व गिरफ्तार किया जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने जानकारी देते हुए बताया।
रिपोर्ट- आरती यादव