वाराणसीः महमूरगंज स्थित प्रजापति ब्रह्मा कुमारी कार्यालय में डिवाइन संस्कारशाला द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम में विभिन्न संस्थाओं के पत्रकार शामिल हुए जिन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया.
वहीं, डिवाइन संस्कारशाला के संस्थापक लता अग्रवाल ने बताया कि आसपास के बच्चों को शिक्षा देने का काम करते हैं. इसके चार्ज बच्चों को विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी भी कराई जाती है जिसमें बच्चों को हुनर भी सिखाया जाता है. संस्थान में सैकड़ों की संख्या में बच्चे शामिल है जीने बौद्धिक विज्ञान के साथ-साथ मेडिटेशन भी कराया जाता है.
रिपोर्ट- अनंत कुमार