![Shaurya News India](backend/newsphotos/1682500205-वार्ड नं. 78 मदनपुरा से भावी प्रत्याशी जाहिद नासिर से खास बातचीत - 2023-04-26T143943.000.jpg)
रामनगर,वाराणसीः स्थानीय क्षेत्र के कटेसर स्थित गुलाब कोठी के प्रांगण में शौर्य न्यूज इंडिया प्रिंट व डिजिटल मिडिया ग्रुप का प्रथम वार्षिकोत्सव एक भव्य समारोह के बीच संपन्न हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि बीएचयू के ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डा.विनय पांडेय रहे साथ ही विशिष्ठ अतिथियों की कड़ी में पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह, मानवाधिकार भ्रष्टाचार उन्मूलन एसो की प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डा.दूधनाथ यादव, पूर्व सीएमओ वाराणसी डा. एच सी यादव और साइबर क्राइम ब्रांच के विजय मिश्रा आदि की मौजूदगी में मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण सहित दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
तत्पश्चात सरस्वती वंदना के बाद अतिथियों का सम्मान संस्थान द्वारा कर स्वागत गान हुआ. गणेश वंदना अनुष्का दुबे और स्वागत संगीत साहिबा कौर द्वारा प्रस्तुत किया गया. उक्त अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉ विनय पांडेय ने पत्रकारिता को समाज का आईना बताया उन्होंने शौर्य न्यूज इंडिया के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समाज के उत्थान और पतन पत्रकारिता की गोद में खेलते और पलते हैं, यदि समाज को सही दिशा में ले जाने वाला अथवा देश को विकास की ओर मोड़ने वाला पत्रकारिता ही है. आज जरूरत है कि अपने लेखनी के माध्यम से शिक्षा सहित विकसित समाज की स्थापना हेतु जन जागरूकता लाने की जिसके लिए आज की पत्रकारिता के माध्यम बन सकती है.
इस कड़ी में मानवाधिकार भ्रष्टाचार उन्मूलन एसो की प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि भष्टाचार नहीं सहना चाहिए महिलाएं अपने लिए स्वम् अपने हक की लड़ाई लड़े आज के समय में महिलाएं किसी से कम नहीं है न हम भष्टाचार सहेंगे ना करने देंगें. वहीं पशु चिकित्सक डॉ दूधनाथ दूबे ने शौर्य न्यूज इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि आप ऐसे ही आगें बढ़ते रहे और भष्टाचार को खत्म करें. अपने विचारों को रखते हुए साइबर क्राइम ब्रांच के विजय मिश्रा ने कहा कि शौर्य न्यूज इंडिया को एक साल होने पर बधाई देता हूँ, मेरे दिन की शुरूआत शौर्य न्यूज इंडिया से होती है मुझे दिन की सारी खबर यहां मिल जाती है मेरे लिए यह शौर्य परिवार विश्वास का पात्र है. इस मौके पर पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह ने कहा कि यहां बैठे सभी अतिथियों व सम्मानित लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होंने ने मुझे अपने वाक्य को रखने का मौका दिया मैं इस अवसर पर कहना चाहता हूं की आप सभी को एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई और मैं चाहता हूँ ये शौर्य न्यूज इंडिया इसी सच्चाई के साथ कार्य करता रहें और आगे बढ़ता रहें. अपनी वाणी को विराम देते हुए सीएमओ वाराणसी डा. एच सी यादव ने भी बधाई देते हुए अपने विचार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि शौर्य न्यूज इंडिया शोषण, भष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहा है, हमें ऐसे ही पत्रकारिता की जरूरत है.
इस दौरान सम्मानित किए हुए व्यक्तियों में श्री चरण सिंह, अजीत सिंह, सुजीत यादव, शान्तनु चक्रवर्ति, कैलाश मौर्या, कमलेश तिवारी, अमन विश्वकर्मा, संजय यादव, अकबर, संतोष यादव, नवीन यादव, प्रिया दूबे, अलका राय, रामविलास यादव, रिम्मी कौर, श्वेता सिंह, मंजू द्विवेदी, शानू दुबे, विवेक त्रिपाठी, अनंत कुमार, मनोज यादव, क्षितिज साधवानी, मो. तसलीम, जगदीश शुक्ला, अशोक गुप्ता, रामकेश शर्मा, सोनू चौधरी और धानेश्वर साहनी शामिल रहे.