![Shaurya News India](backend/newsphotos/1655614764-IMG-20220619-WA0008.jpg)
वाराणसी: जिले के चौबेपुर थाना अंतर्गत उमरहा में मवेशी बचाने के चक्कर में बाइक सवार पत्रकार मनोज यादव घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर निवासी पत्रकार मनोज कुमार यादव पांडेयपुर से चौबेपुर की ओर जा रहे थे. उसी दौरान मवेशियों का झुंड आ गया. तभी उन्हें बचाते बचाते सड़क पर गिर गए और घायल हो गए।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव पर ले जाया गया.