Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चकियाः शिकारगंज क्षेत्र बंदरों के आतंक में  ग्रामीण दहशत का माहौल , जी रहे हैं लोग ग्राम सभा नेवाजगंज में अम्बुज मोदनवाल पत्रकार उम्र 27 वर्ष पिता दिनेश मोदनवाल शनिवार को सुबह 7:00 बजे के लगभग अपने मकान के छत पर ब्रश करते समय 5  व 6 बंदरों का समूह मे आए बंदरों ने अचानक हमलवार हो गए. जो की अम्बुज मोदनवाल पत्रकार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिए. जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में उपचार कराया जा रहा है.


नेवाजगंज ग्राम सभा में अब तक 100 लोगों से ऊपर लोगों को जख्मी कर चुके हैं
वन विभाग को निम्न बार शिकायत करने के बाद भी उदासीनता बनी हुई   हैं 
विगत 6 महीने पहले प्रवीण सिंह के द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी जंगल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ग्राम सभा नेवाजगंज से संपूर्ण रुप से बंदर छोड़ दिए जाने का जंगल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने आख्या लगाकर कार्य मुक्त हो चुके थे.


लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि स्कूल जाने बच्चों से लेकर बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं पर भी आत्मघाती बंदरों द्वारा हमला हो चुका है.


नेवाजगंज के ग्रामीण बंदरों के आतंक से भयभीत जीने के लिए बेबस है
वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सूचना देने पर अनेक बहाना बनाकर कार्य मुक्त हो जाते हैं.

रिपोर्ट- विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: