वाराणसी : देश के चौथा स्तंभ कहलाने वाले पत्रकारों का कब बनेगा राशन कार्ड, आवास एवं स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड लगातार जिले में पत्रकारों के साथ शोषण, पैसे के अभाव के कारण हो रही है मौत।
पत्रकार सभी लोगों की समस्याओ निराकरण भी होता है। लेकिन पत्रकारों की कोई भी शुध नहीं लेता। पत्रकार बिना वेतन के दिनभर खबरों के लिए भागता रहता है। जिससे एक दूसरे को समाचार मिल सके । जिले में और किस तरह की समस्या और जिले में क्या हलचल चल रही है लेकिन अगर पत्रकार कहीं गंभीर रूप से बीमार होता है तो उसकी कोई सुध नहीं लेता नहीं दिखाई देता चाहे राजनेता हो चाहे अधिकारी हो चाहे उद्योगपति हो चाहे बिजनेसमैन हो वो और सभी लोग पत्रकार से बड़ी उम्मीद लगाए रहते हैं की मेरे समस्याओं की खबर को प्रकाशित करेगा। जिससे समस्याओं का निराकरण हो सके लेकिन अगर पत्रकार किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गया हो तो उसकी कोई खबर लेने वाला सामने नहीं दिखाई देता है ना ही उसके साथ खड़ा दिखाई देता है । ऐसे पत्रकारों का आवास, आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड मुहैया कराया जाय. जिले के जिम्मेदार अधिकारी जिसमें पत्रकार लोग निस्वार्थ खबर प्रवेश कर सके समस्याओं को दिखा सके।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला