Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में जुमे के दिन हुए बवाल के बाद पूरे प्रदेश में जुमे को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर  है. इसी क्रम में आज शुक्रवार को  पुलिस और जिला प्रशासन वाराणसी में कड़ी नजर रख रही है. मुस्लिम इलाकों में कल गुरुवार से ही फुट पेट्रोलिंग की गयी जो अभी तक चल रही है. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भी मस्जिदों पर सतर्कता बरती गयी और जुमे की नमाज को शान्ति से संपन्न किया गया. 

इस समय नई सड़क स्थित मस्जिद खुदा बक्श उर्फ़ लंगड़े हाफिज में भी नमाज संपन्न करा ली गयी है. शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस पेट्रोलिंग पर है  इसकी कमान स्वयं पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के हाथों में थी. सुबह शिवाला, गौरीगंज, बजरडीहा, अर्दली बाजार, बेनियाबाग, दोषीपुरा, दालमंडी, नई सड़क, औरंगाबाद, मदनपुरा,  जैतपुरा, नक्खीघाट, आदमपुर, पीलीकोठी, सरैया आदि क्षेत्रों में सतर्कता बरती गयी इस दौरान पुलिस ने रुट मार्च भी किया.

साथ ही  ज्ञानवापी मस्जिद पर भी सतर्कता बरती गयी और नमाज को शान्ति से संपन्न करवा लिया गया. नमाज पढ़ लोग अपने घरों की ओर काम पर लौट गए. इस सम्बन्ध में DCP काशी जोन ने भी लोगों से यही अपील की थी, और अनावश्यक भीड़ न लगाने को कहा था.  उन्होंने बताया कि जोन में शांतिपूर्वक तरीके से नमाज संपन्न हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे ही सतर्कता बरती जायेगी ताकि काशी में शान्ति व्यवस्था कायम रहे. 

 

रिपोर्ट- रामबिलास

इस खबर को शेयर करें: