शहाबगंजः स्थानीय थाने का तिमाही मुवायना बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने किया. इस दौरान थाने की साफ सफाई, अपराधिक रजिस्टर, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रों तथा उनके रख रखाव को देखा. साथ ही थाना परिसर में बन रहे नवनिर्मित बैरक का भी निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार से अपराधिक मुकदमों सहित सभी बिंदुओं पर चर्चा की. क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि थाने का तिमाही निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण में सब कुछ ठीक ठाक मिला. जो थोड़ी बहुत कमियां है उसको दुरुस्त करने का निर्देश गया है. तिमाही निरीक्षण का उद्देश्य है कि थाने में जो भी समस्या है उसका समयावधि में निदान किया जा सकें और फरियादियों के वादों का निस्तारण हो सकें. निरीक्षण से पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी को पुलिस के जवानों ने सलामी दी.
इस दौरान उपनिरीक्षक आनंद प्रजापति, धर्मेन्द्र कुमार,शिव कुमार यादव, सिंघासन यादव, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, हरिश्चंद्र यादव, कांस्टेबल रोहित कुमार,रतन कुमार,राम अवतार,देवेंद्र भारतीय,नन्द कुमार, महिला कांस्टेबल सुभद्रा सरोज आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- मो तसलीम