Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के दिन संस्थान ने कुष्ठ आश्रम में कन्यापूजन का आयोजन किया गया. गरीब बालिकाओं को  रुमाल, चुनरी,फल, हलवा, पुरी, दक्षिणा भेंट कर अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने कन्याओं का चरण पखार कर लिया. समाज सेवा का आशीर्वाद कुष्ठ आश्रम निवासी शंभू शर्मा ने पूरी टीम की जमकर तारीफ की .

 संस्थान के अध्यक्ष लवकुश जी ने सभी प्रदेश देश वासियों को रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि संस्थान के तरफ से नया घाट अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए जल प्याऊ व स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर राहुल, आदित्य प्रताप, अजय विश्वकर्मा , सतेंद्र यादव , रितेश शर्मा, अरुण गिरी,राहुल चौरसिया,  मौजूद रहे. 

रिपोर्ट- क्षितीज साधवानी

इस खबर को शेयर करें: