![Shaurya News India](backend/newsphotos/1679376047-WhatsApp Image 2023-03-20 at 7.58.10 PM.jpeg)
आगराः आम आदमी पार्टी आगरा महानगर इकाई के द्वारा स्मार्ट सिटी के महा घोटाले के विरोध में नगर निगम आगरा में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया. आज के प्रदर्शन में सर्वप्रथम पार्टी के साथियों के द्वारा महर्षि वाल्मीकि एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उसके बाद अपना प्रदर्शन किया गया. जिसमें प्रमुख रुप से बोलते हुए कुशल पाल ने कहा स्मार्ट सिटी के नाम पर लूट मची है और इसकी जांच होनी चाहिए. अश्विनी शर्मा साईं ने कहा के आम जनता के पैसे को अधिकारियों ने आपस में बांट लिया है. वही सपना गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर अधिकारियों ने बंदरबांट की है. जबकि प्रमुख रूप से कपिल बाजपेई ने कहा स्मार्ट सिटी के नाम पर जो लूट हुई है उसकी जांच होनी चाहिए. जिसका पूर्व में एक विधायक भी उल्लेख कर चुके हैं तथा लगभग सभी मीडिया हाउस वह समाचार पत्रों के द्वारा इस लूट की जानकारी भी दी जा रही है. इस पर तत्काल कार्यवाही होना चाहिए यहीं पर दिलीप बंसल ने कहा गुणवत्ता के आधार पर जो भी कार्य कराए गए हैं वह बहुत ही घटिया हैं. आज सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी के द्वारा यह कहा गया की स्मार्ट सिटी तथा जी-20 के नाम पर शहर में जो भी कोई कार्य हुए हैं उन सभी की जांच होनी चाहिए. क्योंकि इन सभी कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी पुष्टि क्षेत्रीय विधायकों के द्वारा करी जा रही है और जनता के सामने यह घटिया काम अब आने लगे हैं. जगह-जगह जलभराव सड़कों का धसना यह आम बात हो गई है इसके अतिरिक्त पीने के पानी के मीटर भी बहुत महंगी दरों पर खरीदे गए हैं तथा पेड़ शौचालय इत्यादि के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है. अगर इन सब की जांच नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी अपना प्रदर्शन लगातार जारी रखेगी आज के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कपिल बाजपेई के साथ दिलीप बंसल ,डॉ वीरेंद्र सिंह, रामसेवक तरुण भार्गव ,आलोक दिक्षित, अश्वनी शर्मा ,विष्णु पंडित ,शानू कुरेशी, एडवोकेट आनंद सिंह शाहरुख खान ,अमित कुमार, कैलाश चंद्र ,सुरेंद्र यादव, कुशल पाल ,अनिल कुमार ,विशाल सिंह हुकुम सिंह ,सपना गुप्ता ,आसिफ नवाब प्रवेंद्र यादव ,मुरली बाबा रवि गोयल, रितिक ,प्रेम सिंह लोधी, सूरज सिंह, छोटे लाल शर्मा ,कृष्ण गोपाल उपाध्याय, अब्दुल रहमान, सुनील सिंह ,रवि गोयल ,बिट्टू पंडित इरफान सैफी इब्राहिम, ममता कुमारी ,अतुल दीक्षित, चरण सिंह माधुरी शर्मा मोहित अग्रवाल, नौशाद आदि प्रमुख साथी उपस्थित रहे. रिपोर्ट- आरती यादव