भदोहीः गोपीगंज नगर के मीरजापुर रोड गणेश मंदिर परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में कराटे चैम्पियन को पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्त ने सम्मानित कियाl कहा कि ऐसी प्रतिभाओ को सरकार की ओर से सुविधाएं मुहैया कर खेल के प्रति बढा़वा दिए जाने की जरूरत हैl खिलाड़ियो ने नेपाल में आयोजित एसियन कराटे चैम्पियन में मेडल जीत कर नगर व जिले को जो सम्मान दिलाया है वह हमारे लिए गौरव की बात हैlसिल्वर मेडल हासिल करने वाले मेधावी खिलाड़ियों मे सृष्टि दुबे, आर्यन विश्वकर्मा, सृजन दुबे व सक्षम यादव को सम्मानित किया गयाl
रिपोर्ट- जलील अहमद