Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi : कारगिल विजय दिवस की २४वी वर्षगांठ पे करौली डायग्नोस्टिक्स ने आलिम अली जी और श्री अजय सिंह जी को सम्मानित किया.


आदित्य अग्रवाल निदेशक करौली डायग्नोस्टिक ने कारगिल युद्ध जितने की सभी को बधाई दिया और सैनिको के प्रति अपना आभार प्रगट किया।  साथ ही साथ उन्होंने ये भी आश्वासन दिया की करौली डायग्नोस्टिक अपने वीर सैनिको क साथ कंधे से कंधे मिला कर साथ खड़े है।


कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना क वीर जवानो की कारगिल युद्ध में दिखाए गए अद्भुत साहस और समर्पण का स्मरण करता है।


श्री अजय सिंह जी ने करौली डायग्नोस्टिक्स में मौजूद सभी देशवासियो से वनडे मातरम के नारे लगवाए और देश की उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ! श्री अजय सिंह जी ने कहा भारतीय सेना ,एक जूनून है एक जज्बा है हम सभी के  लिए।  


7 जून 1999 में श्री आलिम अली जी को कारगिल की युद्ध में अपना पराक्रम दिखाने का मौका मिला  वाराणसी के इस लाल ने जिस बहादुरी से दुश्मन का सामना किया वो अपने आप में एक मिसाल है। ।  शरीर पर ८ गोलिया लगने क बाद भी इस वीर ने हार नहि मानी और दुश्मन को मुह तोड़ जवाब दिया।  काशी अपने इन सच्चे सपूतो पे  पर गर्व करती है।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: