Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मुरादाबादः भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में शनिवार को मुरादाबाद की सड़कों पर करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता उतर आये. उदयपुर हत्याकांड के विरोध में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे.


करणी सेना के कार्यकर्ता अपने हाथों में नूपुर शर्मा के फोटो लगे समर्थन में नारे लिखे हुए थे, ये कार्यकर्ता राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुर्दाबाद के नारे भी बुलंद करते हुए चल रहे थे, इन लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर उदयपुर हत्याकांड के दोनों आरोपियों को फांसी देने की मांग की. साथ ही नारे भी लगाए.


वहीं कार्यकर्ता हाथों में भगवा झंडा थामे काफी देर तक नारेबाजी करते रहे और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए डीएम कार्यालय के बाहर ही बैठ गए, इन लोगों देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा. इन कार्यकर्ताओं ने उन लोगों पर गम्भीर आरोप लगाए है जो कन्हैया जैसे आम व्यक्ति को जिहादी मानसिकता के चलते निशाना बना रहे है.


रिपोर्ट- मनोज कश्यप
 

इस खबर को शेयर करें: