वाराणसी : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज़ादी के 76वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था जनता हिताय समिति द्वारा काशी महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया। इस दौरान काशी के विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान दिव्यांगों को निःशुल्क उपकरण भी वितरित किया गया।
साथ ही काशी प्रति वर्ष 2022 से अलंकृत किया गया। सामाजिक शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान देने के लिए डॉ. प्रभात कुमार मुखर्जी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर देवी प्रसाद द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि पंडित चल्ला शुभ्रा शास्त्री, अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, राममोहन पाठक और ए के कौशिक रहें.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर