.jpeg)
Varanasi : शिक्षा किसी की मोहताज नहीं होती. लगन और मेहनत का जज्बा हो तो सफलताएं किसी भी जगह से निकल सकती है. इस बात को साबित कर दिखाई सारंगतालाब की रहने वाली अनामिका ने. पहले प्रयास में अनामिका सिविल जज बनी है. अनामिका वाराणसी के सारंग तालाब की रहने वाली हैं.
वहीं अनामिका के घर पहुंचते ही लोगों ने जमकर फूल माला व केक काटकर स्वागत किया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से लॉ फॉइव ईयर की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलएम की पढ़ाई पूरी की है,
वर्तमान में वह दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय दिल्ली से पीएचडी कर रही हैं. बचपन से होनहार विद्यार्थी में गिनती होती थी. अनामिका की इस कामयाबी से माता-पिता भाई बहन काफी खुश है.