वाराणसीः रामनगर के काशीराज परिवार प्रदेश सरकार से रामनगर नगर पालिका को नगर निगम में शामिल न करने का अनुरोध करेगा. इसी कम्र में काशीराज परिवार की छोटी राजकुमारी कृष्णप्रिया प्रदेश सरकार को रामनगर नगर पालिका को नगर निगम में शामिल न करने का अनुरोध करेगा में पत्र लिखेंगी राजकुमारी कृष्णप्रिया ने कहा कि वाराणसी के उपनगर रामनगर की आजादी के बाद से ही एक अलग पहचान रही है प्रदेश सरकार से यह फैसला वापस लेने का अनुरोध किया जाएगा.
काशीराज परिवार की छोटी राजकुमारी कृष्णप्रिया प्रदेश सरकार को इस संबंध में पत्र लिखेंगी राजकुमारी कृष्ण प्रिया ने कहा कि वाराणसी के उपनगर रामनगर की आजादी के बाद से ही एक अलग पहचान रही है प्रदेश सरकार से यह फैसला वापस लेने का अनुरोध किया जाएगा
उन्होंने कहा है कि रामनगर सैकड़ों वर्षो से काशी की राजधानी रही है यहां राजा ने निवास किया है इसलिए रामनगर को एक स्वतंत्र इकाई के रूप में रहने देना चाहिए था रामनगर का एक अपना इतिहास संस्कृति रही है काशीराज परिवार के विशेष आग्रह पर वर्ष 1950 में रामनगर को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाया गया था.
उन्होंने कहा शासन को यहां के इतिहास व परंपरा से अवगत कराते हुए यह मांग होगी कि रामनगर को नगरपालिका के रूप में बनाए रखा जाए उन्होंने बताया कि रामनगर के लोगों को अंग्रेजी हुकूमत से लेकर अब तक कोई कर नहीं देना पड़ा वह शासन से इस बात का भी अनुरोध करेंगी.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर