अयोध्याः साहित्य सृजन की उत्कृष्टता को प्रदर्शित करते राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में शब्द सम्पदा और देशभक्ति का अपार भण्डार दिखाई दिया. कविता का भाव व उसके मंत्रमुग्ध करने वाले उच्चारण ने श्रोताओं के अंतर्मन को झकझोर दिया. सिविल लाइन स्थित कृष्णा पैलेस होटल में कवि सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, प्रख्यात कवि डॉ0 हरिओम पवार, होटल कृष्णा पैलेस के निदेशक निरंकार सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह व राजीव सिंह ने किया. कवि सम्मेलन का संचालन राजेश चेतन ने किया.
प्रख्यात कवि डॉक्टर हरिओम पवार की कविताओं ने लोगो में ओज का संचार कर दिया. देश भक्ति को अपने भीतर समाहित करती वीर रस की कविताओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गुंजायमान दिखाई दिया. कवि संगम में कवियों की प्रस्तुति के दौरान साहित्य के सभी रंग दिखाई दिये. वीर,भक्ति रस की कविताएं लोगो को भाव विभोर करती रही. देश भर के विख्यात कवियों में डॉ अशोक बत्रा, राजेश चेतन, अर्जुन सिसोदिया, सुमित ओरछा ,कमलेश मौर्य मृदु,शिव कुमार व्यास, महेश शर्मा, भुवनेश सिंहल,अशोक भाटी, साखी गोपाल पण्डा,सरोज कांत झा व डॉ0 ऋचा सिन्हा ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.
इस अवसर पर पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय कक्कू, रवि तिवारी, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, भैरव सिंह भाजपा नेता, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, राजीव सिंह,हरिबक्स सिंह, मुन्ना सिंह,प्रमुख रुप से उपस्थित रहे. आए हुए कवियों और अतिथियों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजक अशोक सिंह,अभिषेक सिंह ब्लाक प्रमुख और संयोजक अरूण कुमार द्विवेदी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया और अंत में कार्यक्रम के आयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह और मसौधा ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह ने आए हुए अतिथियों और श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी