![Shaurya News India](backend/newsphotos/1666769960-WhatsApp Image 2022-10-26 at 1.09.23 PM.jpeg)
मिर्जापुरः क्षेत्र के परशुराम गांव में "गजब मां काली पूजा समिति" के तत्वावधान में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन सोमवार देर शाम किया गया. कवि सम्मेलन व मुशायरों का श्रोताओ द्वारा आनन्द उठाया गया.
मां काली पूजा समिति के मंच पर वृहद कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया. जिसमें मीरजापुर जनपद के साथ-साथ वाराणसी के कवियों के द्वारा अपनी कविता की प्रस्तुति की गयी.
पूजा समिति के अध्यक्ष के द्वारा सभी कवियो एवं शायरो को अंग वस्त्रम प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. कवि सम्मेलन का संचालन प्रकाश के द्वारा किया गया.
कविताओं की श्रृंखला में कविता सुनाते हुए सबसे पहले मीरजापुर से प्रधारी पूनम श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर शुभारम्भ किया गया. तदुपरान्त उनके द्वारा ‘‘प्यार में थोड़ा फासला रखना ,प्यार है तो हौसला रखना.’’ को सुनाकर लोगों की वाहवाही लूटी. शायर इमरान बनारसी ‘‘दिलों दिमाग में अमनो अमान रखते है,हम अपने सीने में हिंदुस्तान रखते है." सुनकर सभी के अंदर जोश भर दिया. वाराणसी से आयी प्रियंका सिंह ने ‘‘ निभा सको तुम तो प्यार करना, जता सको तुम तो प्यार करना" गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
वाराणसी से पधारी डॉक्टर रंजना राय के द्वारा ‘‘मिलजुल कर भाई चारे वाली रीति निभाएं जो लोग सो रहे है अभी उनको जगाएं’’ तदुपरान्त बन्धुपाल बन्धु चन्दौली चकिया से आकर कवि सम्मेलन के मंच पर ‘‘भईया मोदी रचउला तूं कईसन खेल, गणित भईल बा सबका फेल"
अहरौरा से आये नरसिंह साहसी व धर्मदेव चंचल ने हास्य कविता सुनाकर श्रोताओं को खूब रिझाया. चंदौली से आए अवधेश सिंह दास ने "लिखो अगर तुम कलम उठा कर देश का तुम सम्मान लिखो" को सुनाकर लोगो की तालियां बजाने पर मजबूर किया.
मीरजापुर के जाने पहचाने कवि एवम संचालन प्रकाश लाल श्रीवास्तव प्रकाश के द्वारा किया गया. कविंद्र सिंह अकेला के द्वारा" प्रीत के दीप हर दम जलते रहें, हर दिन हर घड़ी मुस्कुराते रहें. साहिल मिर्जापुरी ने सुनाया कि दीप नफरत का जमाने से बुझाया जाए.
इस मौके पर वर्तमान प्रधान श्याम दुलारी ,शिव कुमार सिंह ,राम सेवक सिंह ,नितिन राय,सहित अन्य लोग मौजूद थें.
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव