कानपुरः नगर द जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश पांडेय हिंदू नव वर्ष नव संवत्सर विक्रम संवत 2080 दिनांक 22/3/2023 सायं 4:00 बजे सूर्या ग्रीन लान गणेशपुर रोड सनिगवां चकेरी कानपुर नगर में क्षेत्रीय विकास समिति अध्यक्ष दीप शुक्ला की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन एवं नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन हुआ. सनिगवां में बुधवार सायं नव वर्ष पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के संचालक कानपुर नगर के जाने-माने गीतकार एवं कवि रामकृष्ण सिंह चौहान वाणी संस्था के अध्यक्ष बहुत ही अच्छी तरह से कार्यक्रम का संचालन किया.
प्रमुख रूप से कवियों में उपस्थिति नंदलाल तिवारी धीरपाल सिंह बहुत ही अच्छे कवियों में जाने जाते हैं (हिंदुस्तान पत्रकार) उन्होंने अपनी कविताओं में व्यंग्य श्रृंगार व देश भक्ति से परिपूर्ण थी जोखिम भरे काम ना होते हृदय हीन बलहीनो से हम अपनी पहचान न भूलें अपनों का सम्मान ना भूलें समेत अन्य कविताएं पर लोगों ने तालियां बजाई. वही यूपी का माहौल बिगाड़े उसको सबक सिखाता हूं कवियों की लोगों ने जमकर तारीफ की इसके अलावा कार्यक्रम में कवियों का सम्मान भी किया गया. रामनरेश सिंह चौहान आर एस एस सिंह परिहार ज्योति तिवारी की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही कवियों ने अपने काव्य वक्तव्य से आए हुए आगंतुकों को भाव विभोर कर दिया कवियों के एक एक शब्द में सभी तरह के पहलुओं का चरित्र चित्रण प्रस्तुत हुआ सभी आए हुए आगंतुकों को क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा शरबत पिलाया गया और जिन लोगों का माताजी के प्रथम दिन पर उपवास था उन्हें फलाहार करवाया गया.
क्षेत्रीय विकास समिति के आयोजन में इंडियन वेटरंस ऑर्गेनाइजेशन कानपुर नगर युवा अध्यक्ष वेटरन उमेश पांडेय वेटरन गिरीश शुक्ला वेटरन उमेश मिश्रा एवं क्षेत्रीय विकास समिति के महामंत्री शिव विलास दुबे उपाध्यक्ष जीएसके दीक्षित कोषाध्यक्ष राजेश कुमार साहू मंत्री भरत त्रिपाठी विधि सलाहकार सुरेश चंद्र यादव दिनेश कुमार दीक्षित मंगल सिंह रामखेलावन यादव प्रेम कुमार प्रजापति डॉक्टर पारितोष मिश्रा देवेंद्र प्रसाद चंदेल आलोक द्विवेदी आदि संगठन के लोगों की उपस्थिति रही क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष दीप शुक्ला द्वारा सभी कवियों का माला पहना कर सम्मान किया गया.
रिपोर्ट- सोनी चौधरी