
चकिया /चन्दौली। शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में कौमी यकजहती फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन देर शाम में किया गया है ।इसकी तैयारियां आज पूरी हो चुकी है। कुछ ही क्षणों में कार्यक्रम की शुरूआत हो जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त दिखाई दे रहा है। इस कार्यशाला में दूसरे जिला से भी लोगों का आगमन हुआ है।
कवि सम्मेलन में अतीक नजर साहब, समीर गाजीपुर, झगडू भईया, दानिश गजल, हिना अंजूम, गुलजार अहमद, ईरम अंसारी, अबुशहमा बंधु पाल जी सहित दर्जनों हास्य व्यंग्य के कवि भाग लेंगे,इस कार्यक्रम में इं जीo अबुबकर, याहिया खान,(बब्बन), अशरफ जमाल, प्रीतम जायसवाल, रतीश कुमार, यासिर उस्मानी, शाहनवाज अहमद व अनुग्रह नारायण उर्फ बंटी सिंह पूर्व प्रमुख शहाबगंज भी शामिल हो रहे हैं। वहीं, इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि अतीक अंजर साहब का भी आगमन हो रहा है।