Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः संकट मोचन के केसरी प्लाजा अभिकर्ता संगोष्ठी का मीटिंग रखा गया. जिनमें भारतीय जीवन बीमा  नगर शाखा 4 के ब्रांच मैनेजर संदीप अग्रवाल एलआईसी के पॉलिसी के लाभ हित के लिए बताया मानव के जीवन में जोखिम सुरक्षा को कवर करती है और परिवार के मुखिया के न रहने पर उस क्षति को पूरा करती है. जो कि एलआईसी परिवार को सुरक्षा कवर प्रदान करती है और जो की सुरक्षा का यह  कवच प्रदान करती है.

 जिससे हर व्यक्ति को एलआईसी के पॉलिसी  कराना चाहिए, परिवार की जोखिम  सुरक्षा प्रदान करते हैं क्षति पूर्ति को पूरा करती है और संदीप अग्रवाल ने बताया कि इस समय एलआईसी का हर-हर बीमा घर-घर बीमा का योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत घर के हर प्रत्येक व्यक्ति को एलआईसी का पॉलिसी कराना चाहिए घर परिवार को सुरक्षा प्रदान करती है और हमारी छोटी छोटी रकम इकट्ठा करके  एलआईसी हमको एक मोटी रकम प्रदान करती है, जिससे हमरे बेटी की शादी लड़की की पढ़ाई  हॉस्पिटल में दवा खर्च और अन्य जरूरतों को पूरा करती है.


रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: